रामपुरा-उरई।
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान की जिले में हकीकत परखने के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों ने ब्लाॅक क्षेत्र के टीहर ग्राम में शुक्रवार को निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि नोडल टीम में डा. वीरेन्द्र सिंह एसीएमओ ललितपुर और अजब सिंह यादव एएमओ ललितपुर शामिल हैं जिन्होंने टीहर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण करते हुये बारीकी से देखा। सीएचओ के दफ्तर में उनको सभी दवायें मिलीं, इसके बाद उन्होंने एएनएम के लेबर रूम को देखा जहां की साफ सफाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इसके बाद अधिकारी गांव में ग्रामीणों से रूबरू हुये। उन्होंने दस्तक अभियान, कुपोषण से बचाव, मलेरिया से बचाव और साफ सफाई के बारे में बारीकी से पूॅछताछ की। ग्रामीणों द्वारा सही और सटीक उत्तर देने की सराहना भी की।
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव से पंचायती राज संबन्धी प्रश्नों यथा झाड़ी की कटाई, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, संचारी रोग नियंत्रण की रैली व बैठकों के बारे में पूछा तो प्रधान ने हकीकत बतायी। मौके पर भी स्थिति उन्हें इसके अनुरूप मिली। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। इसके बाद उन्होंने ब्लाॅक संसाधन केन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और गांव में हुयी साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को परखा और इस मामले में अत्यंत बेहतर काम देखकर काफी तारीफ की। उक्त टीम के साथ फाइलेरिया निरीक्षक आशुतोष बाजपेयी, एफडब्ल्यू राजकुमार, हरीसिंह के अलावा सीएचओ टीहर सोमप्रताप सिंह, एएनएम कुसुम, आशा, स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियां भी मौजूद रहीं।
नोडल अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मौजूद डाॅक्टरों को समय से ओपीडी चलाने और सभी मरीजों को विधिवत् परीक्षण के बाद ही अस्पताल से ही दवा सुलभ कराने के लिये कहा। निर्देश दिये कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये।







Leave a comment