उरई।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल धीर सिंह का इलाहाबाद मंडल के शिकोहाबाद स्टेशन पर स्थानांतरण हो जाने के कारण उनका विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आरपीएफ थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह समेत सभी सहायोगियों ने नम आंखों से धीर सिंह हो विदाई दी।
धीर सिंह गत 5 वर्ष से स्थानीय आरपीएफ थाने में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने न केवल अपने सेवागत दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाया बल्कि सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणीय रहे। उन्होंने स्टेशन पर कई लोगों की जान बचाने में भूमिका अदा की। जिनमें आत्महत्या के इरादे से आये लोगों का समय से मन बदलना शामिल है। उनकी पैनी निगाह ऐसे लोगों को भांप लेती थी और फिर वे बहुत ही सलीके से उसकी काउंसिलिंग करके उसे आत्महत्या के विचार को त्यागने के लिये तैयार कर लेते थे। उनके इन कार्यों के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें विभूति सम्मान से सम्मानित किया।
इसके अलावा उन्होंने कई निर्धन परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराने में भी योगदान दिया। फिर चाहे वे बैंडरों की बेटियां हों या फिर बाहर का कोई व्यक्ति जो पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपनी बेटी को नहीं विहा पा रहा था।
इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि धीर सिंह जैसा साथी मिलना मुश्किल है। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वाह और मानवीयता के कार्यों से उन्होंने सभी का दिल जीत रखा था। वे जहां भी जायेंगे अपनी इस कार्य प्रणाली के चलते विभाग का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर देशराज सिंह, डीपी सिंह, कोमल सिंह, गम्भीर सिंह, अरविंद कुमार, श्री पटेल, वरिष्ठ पत्रकार लालजी निरंजन, शशिकांत शर्मा सोनू आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment