टीएससीटी के लिये प्रदेश भर के शिक्षकों को जागरूक करेगी उरई में बनीं लघु फिल्म



उरई।

जनपद जालौन में शूट की गयी लघु फिल्म की टीएससीटी का लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री नंदगोपाल दास नंदी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म की पटकथा लेखन और निर्देशन का काम सौरभ निरंजन ने किया है जबकि इसमें मुख्य भूमिका टीएससीटी के संस्थापक विवेकानंद आर्या ने निभाई है। फिल्म का उद्देश्य टीएससीटी के प्रति शिक्षकों को जागरूक करना है।
बताते चलें कि टीएससीटी एक संस्था है जिससे जुड़े बेसिक या माध्यमिक शिक्षक में कोई दिवंगत हो जाता है तो प्रदेश भर के शिक्षक जो कि टीएससीटी से जुड़े हैं उसके नाॅमिनी के खाते में 50-50 रूपये का योगदान डालते हैं। इस माह चार दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को 40-40 लाख रूपये का सहयोग हुआ

Leave a comment

Recent posts