20 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक का पद खाली चल रहा था
कालपी-उरई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्साधीक्षक के पद पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार की नियुक्ति हो गई है. शुक्रवार को नवागंतुक चिकित्सा अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव में कार्यरत डॉ. अनिल कुमार का स्थानांतरण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधीक्षक के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्रवार को नवागन्तुक चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साथी चिकित्सकों तथा कर्मचारियों से परिचयात्मक मुलाकात की एवं आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात हो कि 7 जुलाई को इलाज न होने से एक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत हो जाने से मामला काफी तूल पकड़ा था तथा तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉ. उदय कुमार को हटाते हुए चिकित्साधीक्षक तथा निजी पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर डॉ. उदय कुमार का तबादला पीएचसी चुर्खी के लिए कर दिया गया था। 20 दिनों से चिकित्साधीक्षक का पद खाली चल रहा था। कार्यवाहक चिकित्साधीक्षक के तौर पर डॉ. विशाल सचान जिम्मेदारी निभा रहे थे।






Leave a comment