उरई।
एनसीपीईडीपी के फैलो जाविद खा ने ब्लाॅक महेबा के मुसमरिया, सौरापुर और चुर्खी ग्रामों में दिव्यांग जनो से यह जानने के लिये मुलाकात की कि वे किस प्रकार जीवन निर्वाह कर रहे हैं। इस दौरान दिव्यांगों की स्थिति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रकाश में आयीं। दिव्यांगों ने जाविद को बताया कि उन्हें परिवार में भी तिरस्कृत जिंदगी जीनी पड़ती है और अपने पैरों पर खड़े होने के लिये वे रोजगार करना चाहें तो आसानी से उनकी मदद नहीं की जाती।
जाविद ने उनसे सहानुभूति प्रकट करते हुये हौंसला बनाये रखने के लिये कहा और उन्हें दिव्यांगों के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। स्वयं सहायता समूह के गठन और इसके माध्यम से आमदनी का जरिया बनाने के बारे में बताया।
जाविद को पता चला कि कुछ पंचायतों में दिव्यांग जनों के समूह चल रहे हैं और वे स्वरोजगार संचालित कर पा रहे हैं। जाविद ने अन्य दिव्यांगों से भी इन समूहों से प्रेरणा देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के हर दिव्यांग को जागरूक कर सकें और उन्हें उनके हक, अधिकारों की जानकारी दे सकें जिससे जीवन में आने वाली समस्याओं का वे स्वयं समाधान कर सकें। इसके लिये उनके द्वारा पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने समाजसेवियों से दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिये चलायी जा रही उनकी इस मुहिम में सहयोग मांगा।







Leave a comment