.
कालपी -उरई |
नगर में नेत्र फ्लू की बीमारी से ग्रसित लोगों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही है। हजारों लोग आई फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। डॉक्टरों के द्वारा दवाइयां वितरण के साथ-साथ नागरिकों को सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया है। 15 दिन पहले आई फ्लू बीमारी की शुरुआत हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विशाल सचान ने बताया कि इस बीमारी से रोगियों की आंखों में सफेद आंख का रंग गुलाबी में बदल जाता है। आंखों में दर्द होने लगता है, आंखों में खुजली होने लगती है, उन्होंने बताया कि आई फ्लू से बचने के लिए बार-बार साबुन तथा साफ पानी से आँख को साफ करें। आपना चेहरा और आँख को साफ रखने के लिए टिशू पेपर या साफ कपड़े का प्रयोग करें , चश्मे को भलीभांति साफ रखे। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करे व अपनी आँखों को बार बार मत छुए, सूरज की धूप तथा मिट्टी से दूर रहें। उन्होंने बताया कि आंखों की बीमारी होने पर चिकित्सक से सलाह अवश्य लें । चिकित्साधिकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह के दौरान करीब 600 आई फ्लू के मरीज अस्पताल में इलाज करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। रोग से बचने के लिए जागरूकता की जरूरत है।






Leave a comment