उरई।
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा. ताहिर खान ने वृद्धजनों की आंखों की जांच की और चश्मा वितरण अजय अग्रवाल सुरेश काॅटेज इंडस्ट्रीज की ओर से किया गया।
इस अवसर पर इंजीनियर अजय इटौरिया क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि भारत विकास परिषद की शाखायें निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहीं हैं। इस क्रम में आज जब आई फ्लूू फैला हुआ है उस समय वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण और उन्हें चश्मों का वितरण अत्यंत नेक कदम है। जिसके लिये परिषद के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
अजय इटौरिया ने कहा कि सभी शाखायें विद्यालयों में बच्चों को आई फ्लू से बचाव के लिये जागरूक करेंगी। इस अवसर पर डा. सीपी गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी को बधाई दी। रमाकांत द्विवेदी, संतोष गुप्ता प्रांतीय सचिव शाखा विस्तार, प्रदीप गुप्ता शाखा अध्यक्ष, रानू गुप्ता शाखा सचिव, अजय सिंह कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका स्वर्णलता गुप्ता सहित विवेकानंद शाखा के विजय गुप्ता, विवेक सोेनी, श्रद्धा गुप्ता, मंजू रावत, उमाकांत गुप्ता, सीमा सिंह, संगीता पाठक, लक्ष्मी विश्नोई ने सहयोग किया।







Leave a comment