उरई।
बुंदेली सेना की बैठक रविवार को कदौरा में सेना के संयोजक डाॅक्टर आश्रय सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुयी जिसमें जिलाध्यक्ष शिवम सिंह सोनू ने कर्मठ, ऊर्जावान और युवा साथी लक्ष्मण सिंह गौर को ब्लाॅक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
डाॅक्टर आश्रय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बुंदेली सेना स्थानीय स्तर की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर उनके निस्तारण के लिये शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित करके प्रयत्नशील रहती है। इस मौके पर कदौरा ब्लाॅक में टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया गया तो डाॅक्टर आश्रय सिंह ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री को सड़कों की मरम्मत या पुर्ननिर्माण आवश्यकतानुसार कराने के लिये पत्र लिखा जायेगा। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग से भी वे इस बारे में जल्दी भेंट करेंगे।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष शिवम चैहान सोनू ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बुंदेलखण्ड की लोक कला व संस्कृति का संरक्षण करना है। बुंदेलखण्ड विकास के कई आयामों में अनेक प्रांतो व राज्यों से पीछे है। हम प्रयासरत हैं कि बुंदेलखण्ड विकास की मुख्य धारा से जुड़े।
इस अवसर पर डाॅक्टर दिनेश सिंह, रविकांत निगम, देवेन्द्र, सागर पंडित, सुधीर सिंह, बृजबिहारी पाल, लल्ला सेंगर, भगवती शुक्ला, आस्तिक पाल, सत्येेंन्द्र पाठक, नरेन्द्र सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अरविंद साहू, राजकुमार श्रीवास सहित सैंकड़ों बुंदेली स्वयं सेवक उपस्थित रहे।







Leave a comment