कालपी -उरई |
बिजली लाइनों तथा सब स्टेशन में ओसीबी मशीनों के उपकरण में कमियां होने की वजह से खामियाजा इलाकाई जनता को भुगतना पड़ रहा है। हाईटेंशन लाइन के तार टूटने तथा मशीन खराब होने की वजह से 9 घंटे तक नगर की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई।
बीती शाम को शाम 4 बजे विद्युत पारेषण केंद्र सरसेला तथा सब स्टेशन के बीच में हाईटेंशन लाइन के दो तार टूट गए। फलस्वरूप कालपी नगर की आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो गई। उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता अशोक कुमार के साथ लाइन मैनो तथा कर्मचारी की टीम ने देर रात लाइन को ठीक किया जिसके बाद रात 11 बजे सप्लाई शुरू हो सकी। इसी प्रकार रविवार को स्थानीय विद्युत सब स्टेशन में स्थापित किलाघाट फीडर की ओसीबी मशीन में फाल्ट आ गया फल स्वरूप 2 घंटे के बाद मशीन ठीक होने के बाद सप्लाई शुरू हो सकी। अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि डाउन फीडर की ओसीबी मशीन में नमी आ जाने से दिक्कत उत्पन्न हो रही थी। रविवार को ओसीबी मशीन की ओवरहालिंग कराई गई, 9 घंटे तक आपूर्ति व्यवस्था ठप रहने की वजह से बच्चे बूढ़े तथा नागरिक उमस भरी गर्मी में परेशान हो उठे।






Leave a comment