उरई।
आटा पुलिस ने रविवार को एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिससे तलाशी में 1200 ग्राम गांजे की बरामदी की गयी।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रामप्रकाश निवासी उमरारखेरा थाना कोतवाली उरई बताया गया है। यह अभ्यस्त गांजा तस्कर है जिसे पहले भी दस बार थाना कोतवाली उरई और आटा थाना से मादक द्रव्य निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है लेकिन इसके बावजूद यह अभी तक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सका है।







Leave a comment