कालपी -उरई |
बीती शाम यमुना नदी के पुल से जलधारा में छलांग लगाकर डूबने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। रविवार को पारिवारिक जनों ने पुलिस के साथ नदी में तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवानदीन पुत्र घसीटा निवासी ग्राम इमिलिया बुजुर्ग काफी समय से उरई के उमरार खेरा में किराए के मकान में रहते थे जबकि उन के दो पुत्र तमिलनाडु में काम करते हैं। शनिवार को भगवानदीन अपने घर से बैग लेकर निकल पड़े | भगवानदीन का बैग यमुना नदी के पुल के ऊपर पाया गया जिसमें मोबाइल भी रखा हुआ था। समझा जाता है कि बैग को पुल के ऊपर रखकर भगवानदीन ने यमुना में छलांग लगा दी। सूचना पाकर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने पुलिसकर्मियों के साथ जाकर बैग को बरामद करके चेक किया तथा घरवालों को सूचना दी। रविवार की सुबह भगवानदीन के पुत्र महेश्वरी पारिवारिक जनों के साथ कोतवाली आये । रविवार को सब इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला के साथ पारिवारिक जनों के द्वारा नदी के किनारे पहुंचकर तलाश शुरू की लेकिन वृद्ध का कोई पता नहीं चल सका। ज्ञात हो कि 20 जुलाई को कस्बा के 35 वर्षीय युवक तबरेज ने भी पुल के ऊपर से यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। 10 दिन गुजर जाने के बाद भी तबरेज का कोई पता नहीं चल सका है। यमुना नदी के पुल से छलांग लगाने वाले लोगों की दिनों दिन हो रही बढ़ोतरी से नागरिकों में बेचैनी फैली हुई है।






Leave a comment