उरई।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोती लाल यादव का लगभग 36 वर्ष की लंबी सेवा के बाद आज रिटायरमेंट हो गया। इस उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसका संचालन मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर अधिकारियों व कलेक्ट्रेट कर्मियों ने मोती लाल जी के सौम्य व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने बताया कि मोती लाल जी से उनकी अपनी सेवाकाल के शुरू के समय से ही मुलाकात है। कार्य के लिये उन जैसा समर्पण मैनें बहुत कम देखा है। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव और सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि वे किस तरह देर रात तक काम करते रहते थे जबकि न्यायिक के रूप में पोस्टिंग होने पर कोई काम के प्रति इतनी गंभीरता नहीं दिखाता। उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार ने भी उनकी प्रशंसा की। ईडीएम पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।
डीएफएमओ गोविंद उपाध्याय कलेक्ट्रेट कर्मचारीगण अनूप कुमार आदि भी उपस्थित रहे।







Leave a comment