कारगिल युद्ध के  जाबांज हीरो का निधन

उरई.सन 1999 के भारत और पाकिस्तान के कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले हवलदार विजय पाल सिंह परिहार का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सूचना पाते ही पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम के साथ विपुल संख्या में पूर्व सैनिक उनके गांव हाजीपुर पहुंच गए और उन्हें यमुना नदी के किनारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ पूर्व सैनिकों ने अन्तिम सलामी दी। पूर्व सैनिकों में  एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ सूबेदार अजयवीर सिंह, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ (उपाध्यक्ष ) हवलदार जबर सिंह राजावत हवलदार रणबीर सिंह सूबेदार गिरजा शंकर हवलदार सुरेश कुमार नायब सूबेदार बृजेश कुमार नायक प्रवीण हवलदार धर्मवीर  सूबेदार मेजर संतोष कुमार हवलदार  राजनारायण हवलदार प्रवीण नायक धर्मेंद्र, हवलदार देवेंद्र सिंह, सूबेदार दिनेश अनिल सिंह सेंगर, जिला पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान दीपक सिंह परिहार सहित तमाम पूर्व सैनिक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts