राज्यपाल को बताया कितना चमकाया उरई को 

उरई ।

 राज्यपाल आनंदी बेन  पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा  बैठक की.इस दौरान  जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने राज्यपाल  को  अवगत कराया कि जनपद मेंएक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित  कालपी के  हैण्डमेड पेपर को जी0आई0 टैग मिला है। इस  हैण्डमेड पेपर  से कनवर्जन कर  – कैरी बेग, फोल्डर, लिफाफा,  डायरी, गिफ्ट पैक, पैन फोल्डर आदि तैयार कराये जा रहे हैं  जिससे स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को 7000-8000 तक एक माह में मुनाफा होता हैं। जनपद में स्मार्ट सिटी योजना के तहत उरई में कराये गये कार्यो के बारे में बताया कि नगर के मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाईट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी तथा नगर के प्रमुख चौराहो का चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण  भी कराया गया। उरई नगर में दो प्रमुख स्थलों  चुर्खी बाईपास व स्टेशन रोड पर अव्यवस्थित कूड़ा डाला जाता था. उक्त स्थलों का सौन्दरीकरण कराया गया, दोनो स्थलों के कूड़ो को डंपिंग ग्राउण्ड में शिफ्ट कराया गया। स्टेशन रोड की साईट पर फैन्सी लाईट, मैट ग्रास, खजूर आदि के पौधे लगाकर बुन्देलखण्ड की पहचान है, उरई हमारी शान है की थीम के साथ एक बड़ा पार्क बनाया गया।  प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री  की प्रेरणा से जनपद में  153 अमृत सरोवरों का निर्माण  कराया जा चुका   है. जिसमें 15 अगस्त 2022 तक 119 अमृत सरोवरों का पूर्ण कराकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कराया गया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर 141 अमृतसरोवरों पर ध्वजारोहण कराया जाएगा ।  राज्यपाल महोदया ने कराये जा रहे कार्यो की सराहना की साथ ही प्रधानमंत्री आवास  , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पोषण अभियान, व्यक्तिगत शौचालय योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्राधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना आदि केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनेकहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क 05 लाख तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को 1400 रूपये प्रति लाभार्थी, शहरी क्षेत्र के लाभार्थी 1000 रूपये तथा आशा कार्यकत्री को 600 रू0 एव 300 पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से लाभान्वित किया जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये साथ ही संबंधित विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से आमजनमानस को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। 

राज्यपाल महोदया ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग, बुन्देली बिन्नू, उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग के स्टालों का अवलोकन किया।

इसके उपरान्त  राज्यपाल महोदया ने राजकीय अनुदानित महाविद्यालय दयानन्द वैदिक कालेज उरई , गांधी महाविद्यालय  , कालपी कालेज कालपी  , मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोंच  सहायता प्राप्त, फुन्दी सिंह लौना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्यो व प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, राजकीय मेडिकल कालेज प्राचार्य डा0 आर0के0 मौर्य, परियोजना निदेशक शिवकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts