युवक, महिला मंगल दलों को माननीयों ने खेल किट का किया वितरण



उरई।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में जनपद के युवक और महिला मंगल दल की चयनित शाखाओं को खेल किट का वितरण गुरूवार को विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया।
उक्त अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के प्रतिनिधि प्रोफेसर रविकांत द्विवेदी आदि उत्साहवर्धन के लिये उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सदर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को किसी एक खेल को अपने जीवन में अंगीकार करना चाहिये ताकि उसका व्यक्तित्व संपूर्णता को प्राप्त कर सके।
उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने रामपुरा ब्लाॅक के मई गांव के निवासी पहलवान हर्ष बहादुर सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जिन्हे गौतम बुद्ध नगर में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूंद प्रतियोगिता में 70 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती का गोल्ड मेडल हासिल हुआ था।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने सभी होनहार युवा खिलाड़ियों के लिये हर्ष बहादुर की तरह अपनी अपनी विधा में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने के लिये सक्षम  बनने की शुभकामना की।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेरिया ने आये हुये जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन राज्य युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबंधक अवनीन्द्र कुमार ओझा और मैराज अहमद खान ने किया। अशोक कुमार शर्मा, अर्चना प्रजापति, प्रकाश सिंह कुशवाहा, पंकज शिवहरे, विशाल कुशवाहा व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts