माधौगढ़- क्राइम की दुनिया में अपना बड़ा नाम कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान रख ली। जिस पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हुई तो राजस्व विभाग की टीम ने अवैध कब्जे को जेसीबी से तुड़वा दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अपराधियों के हौसले टूटे हुए हैं। वहीं प्रशासन ने कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराध करने के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा ना कर सकें।
तहसील माधौगढ़ के अमखेड़ा गांव में संजय भदौरिया पुत्र वीरेंद्र सिंह के ख़िलाफ़ कोतवाली में कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसके बाद भी उसने गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बिल्ड़िंग मैटेरियल की दुकान खोल ली। गांव वाले उसके भय से शिकायत भी न करते थे लेकिन एसडीएम शिवनारायण शर्मा के आदेश पर जालौन पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जीसीबी से सरकारी जमीन पर कब्जा की हुई जगह को मुक्त कराया। वहीं जालौन पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रशासन ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा बर्दास्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कब्जा हटाने के दौरान कोतवाली जालौन पुलिस, नायब तहसीलदार मयंक गुप्ता,मंसूर खान,लेखपाल मनीष आर्य आदि राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।







Leave a comment