उरई।
कालपी कोतवाली के जोल्हूपुर गांव में झूला झूलते हुये एक बच्चे को झूले की रस्सी से फांसी लग गयी जिससे उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि बालक घर में कुंदे पर पड़े झूले में झूल रहा था। साथ में अन्य बच्चे भी खेल रहे थे। इसी दौरान झूले में गोल गोल घूमते हुये झूल रहे बच्चे का पैर अचानक फिसल गया और उसके गले में झूले की रस्सी फांसी बनकर कस गयी। जब बच्चों ने शोर किया तो परिजनों को पता चला। हड़बड़ाये परिजनों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को शील करके पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।






Leave a comment