उरई।
जेल रोड स्थित अमन राॅयल प्रेक्षागृह में रविवार को शब्द मंथन के नाम से आयोजित होने जा रही पत्रकारिता की राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। इस संगोष्ठी में प्रदेश के जाने माने विद्वान विचारक और दिग्गज पत्रकारों का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उरई के पहले दैनिक समाचार पत्र कृष्णा के संस्थापक संपादक रहे यज्ञदत्त त्रिपाठी करेंगे और जाने माने शायर शफीकुर्रहमान कश्फी द्वारा संचालन किया जायेगा।
इस अवसर पर पत्रकार केपी सिंह के अपनी विधा में 45 वर्ष पूर्ण हो जाने पर उनका सम्मान किया जायेगा और इस उपलक्ष्य में प्रकाशित एक पत्रिका का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर बाहर से पधार रहे अतिथियों में राजनीति विज्ञान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वान और बाबा साहब अम्बेडकर केन्द्रीय विश्व विद्यालय लखनऊ की सामाजिक विज्ञान पीठ के आचार्य डा. रिपुसूदन सिंह, के न्यूज और जुबली पोस्ट के संपादक डा. उत्कर्ष सिन्हा, कई चर्चित पुस्तकों के रचयिता, प्रतिष्ठित पोर्टल और यूट्यूब चैनलों के धाकड़ वक्ता डा. रविकांत चंदन और बाराबंकी से आ रहे युवा साहित्यकार, समीक्षक व सृजन समीक्षा पत्रिका के संपादक डा. सत्यवान उल्लेखनीय है। इस अवसर पर जिले के कोने कोने से आये पत्रकारगण व सभ्रांतजन उपस्थित रहेंगे।






Leave a comment