एक्सप्रेसवे के नीचे वारदात की योजना बनाते तीन शातिर पकड़े, कार जब्त


उरई।

जालौन कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस के साथ संयुक्त आॅपरेशन में चोरी की योजना बना रहे 3 शातिरों को पकड़ा। उनके पास से दो तमंचे भी बरामद हुये हैं।
जालौन कोतवाली के तेज तर्रार प्रभावी निरीक्षक समीर सिंह ने बताया कि रविवार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के औरेखी पुल के नीचे सफेद रंग की कार में चोरी की वारदात करने के मकसद से तीनों कूंच कर रहे थे। इस कार को भी जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्यम कुमार दोहरे निवासी साहपुर बेदी थाना अजीतमल जिला औरेया, इमरान निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली इटावा जनपद इटावा और बाॅबी उर्फ फराज मंसूरी निवासी आजाद नगर तकिया टोला पानी की टंकी के पास इटावा हैं। तीनों पेशेवर अपराधी हैं। सत्यम के खिलाफ एक मुकदमा इटावा शहर में और तीन मुकदमें थाना जालौन और एक मुकदमा थाना एट में, इमरान के खिलाफ तीन मुकदमें थाना जालौन में और एक थाना एट में व बाॅबी उर्फ फराज मंसूरी के खिलाफ एक मुकदमा थाना एट और दो मुकदमें थाना जालौन में संगीन धाराओं में दर्ज हैं।

Leave a comment

Recent posts