उरई। शासन की मंशानुसार तथा जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देश पर जिला महिला चिकित्सालय में महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस सप्ताह जन्मी 21 नवजात कन्याओं का अवतरण धूमधाम से मनाया गया | जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने नवजात कन्याओं के माता-पिता को भेंट की बेबी किट, मिठाइयां तथा कन्या बधाई पत्र दिए।
अब हमारी बेटियों से हो रहा रोशन जहां उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करता हुआ महिला कल्याण विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से कर रहा है तथा नवजात जन्मी कन्याओं के माता पिता को बेबी किट, मिठाईयां व बधाई पत्र देकर किया जा रहा है सम्मानित। इस कार्यक्रम की पुरे चिकित्सालय परिसर में हो रही है चर्चाएं कि अब बेटियां बोझ नहीं है तथा बेटियों को भी सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है जिसके लिए सरकार व समाज प्रयासरत है। गिरते हुए लिंगानुपात को संतुलित करने के उद्देश्य से तथा बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तथा उनके माता-पिता को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
आज 21 नवजात कन्याओं जिनके माता-पिता को सम्मानित किया गया तथा बेबी किट दी गई उनमे जिला कारागार की महिला कैदी जिसने जिला चिकित्सालय में पुत्री को जन्म दिया है जिसका जन्मोत्सव सोहर गाकर मिठाईयां बांटकर धूमधाम से मनाई गई तथा उसे एहसास कराया गया कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं है तथा बेटियों के लिए हर कदम पर सरकार खड़ी है ताकि उसकी सुरक्षा सम्मान बनी रहे ।नीतू कुशवाहा पत्नी रवि कुशवाहा पामासुडार, मालती चौहान पत्नी संजय चौहान ,रंजना पत्नी जितेंद्र सिंह ,दीपा कुशवाहा पत्नी आनंद कुशवाहा गोहन ,अर्चना पत्नी राम पूजन इंदिरा नगर उरई शारदा यादव पत्नी अतेंद्र बनफरा ,मनसा पत्नी इरफान बधौरा, तिराना पत्नी जाकिर कसाई मंडी कोच ,राधा दुबे अश्विनी दुबे सिरसा दोगडी , शबनम पत्नी रिजवान कदौरा अंजली वर्मा पत्नी मनीष वर्मा नदीगांव रंजना पत्नी मोहर सिंह रामनगर संध्या पत्नी राहुल खजुरा रीमा पत्नी विक्रम सिंह जोरा खेड़ा, सोनम पत्नी दुर्गेश सुशील नगर उरई वर्षा पत्नी शिवम गोहन, लक्ष्मी पत्नी दिनेश व मुस्कान पत्नी इमरान और किरण पत्नी आशीष बड़हल कुमकुम पत्नी रवि बड़ागांव को आज कन्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर कि केंद्र प्रभारी रिचा द्विवेदी मनो सामाजिक मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता रागिनी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा, वीर सिंह सुरेश कुमार बाल कल्याण समिति की सदस्या गरिमा पाठक तथा चिकित्सालय की सारी नर्से उपस्थित रहे।







Leave a comment