उरई। सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश , बुंदेलखंड अनएडिड स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश,इंडिपेंडेड स्कूल एसोसिशन उत्तर प्रदेश के आव्हान पर कल दिनांक 8अगस्त 2023 को जिला जालौन के सीबीएसई बोर्ड के स्कूल चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ की छात्रा के निधन पर सभी विद्यालय दिवंगत आत्मा एव उसके परिवार को दुःखद समय में सहन करने की क्षमता देने की ईश्वर से प्रार्थना करेगे। साथ ही प्रशासन द्वारा बिना जांच के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ,टीचर को अरेस्ट करने पर विरोध में विद्यालय में शिक्षण कार्य बन्द रख कर “जागरुकता दिवस” मनाएंगे । इसका सामूहिक निर्णय “बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, मार्निंग स्टार चिल्ड्रन सीनियर से एव मार्निग स्टार चिल्ड्रन गर्ल्स हाई स्कूल, रामश्री पब्लिक स्कूल, एस आर पब्लिक स्कूल ,विनायक एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ,मिजपा क्रिश्चियन स्कूल, वीएसबी एजुकेशन सेंटर , दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल उरई , कन्हैया लाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालौन, एमएल कान्वेंट पब्लिक स्कूल जालौन ,सूरज ज्ञान पब्लिक स्कूल कोंच द्वारा लिया गया । सभी स्कूल प्रबन्धन, प्रधानाचार्य , अध्यापक , स्टाफ अपने स्कूल में दिवंगत छात्रा की आत्मा एव परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने के लिए के ईश्वर से प्रार्थना करेगे। l इस दौरान चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल के समर्थन एव सम्मान के लिए काली पट्टी बांध कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे।






Leave a comment