उरई।
शासन के निर्देशानुसार बुधवार को सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी।
इसमें कहा गया कि हम लोग विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी करेंगे और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने को वचनबद्ध रहेंगे।
यह भी प्रतिज्ञा ली गयी कि हम लोग देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे और इसके उत्थान के लिये प्रयास करते रहेंगे। देश की एकता और एकजुटता के लिये कार्य करने और राष्ट्र की रक्षा व सम्मान व प्रगति के लिये कटिबद्ध रहने का भी संकल्प लिया गया।







Leave a comment