जालौन-उरई।
केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने गंगाधर गेस्ट हाउस में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हाजी मंसब खान ने की। इस दौरान वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार के समय हुये लोक लुभावन कार्यो की याद लोगों को दिलायी और कहा कि जन मानस आज पछतावा महसूस कर रहा है। प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पा रही है और न ही आम लोगों की राहत के लिये महंगाई रोक पा रही है।
जन चौपाल में विचार व्यक्त करने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष मान सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपू त्रिपाठी, सचिव चन्द्रप्रकाश यादव थोपन, गजराज कुशवाहा, नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, हरिश्चन्द्र यादव, रामदास यादव, छेदालाल प्रजापति, नारायण सिंह, जाकिर सिद्धकी, शफीक रायन, शिखर मधु श्रीवास्तव आदि मुख्य रहे।
सिरसाकलार प्रतिनिधि के अनुसार महेबा ब्लाॅक के प्रभारी और चुर्खी जिला पंचायत क्षेत्र से प्रतिनिधि कृष्णगोपाल यादव ने अपने ब्लाॅक क्षेत्र में बढ़ने वाले सभी गांव का दौरा किया। इस क्रम में आज वह ग्राम सरसई, दमरास व निभाना पहुंचे जहां उनका गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को बताया कि आप लोग एक बूथ में एक बूथ अध्यक्ष और कम से कम 10 सदस्यों को पार्टी से जोड़ें।
इसी मौके पर ग्राम सरसई में महेन्द्र पाल सिंह गुर्जर उर्फ बब्बू बाबा, जिला सचिव समाजवादी पार्टी व रामनरेश याज्ञिक ग्राम पंचायत सदस्य रामनरेश याज्ञिक ने भी संबोधित किया।







Leave a comment