आयकर विभाग ने कराया स्कूल में पौधरोपण

उरई | आयकर कार्यालय, उरई के तत्वावधान में  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तुलसी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर  में पौधारो[पण किया गया, | इस दौरान बच्चों को स्वल्पाहार सहित उपहार वितरण भी किया गया | तत्पश्चात एक जनसंवाद कार्यक्रम व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, सी० ए० एवं अधिवक्ता गणों के साथ आयकर कार्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर० आर० एन० शुक्ला, संयुक्त आयकर ने आयुक्त, रेन्ज – 2 ( 1 ) कानपुर ने की तथा कार्यक्रम का आयोजन एम० एम० तिवारी, आयकर अधिकारी उरई (जालौन), विनय यादव, आयकर निरीक्षक उरई, शुभम तिवारी, संजय बाजपेई एवं योगेश पांचाल ने किया ।

Leave a comment

Recent posts