अनिल सोनी को चित्रकूट मंडल में उपजा के संयोजन की महती जिम्मेदारी



हमीरपुर।

वरिष्ठ पत्रकार अनिल सोनी को यूपी जर्नलिस्ट एसोसियेशन उपजा का चित्रकूट मंडल का संयोजक मनोनीत किया गया है जिसे लेकर जनपद के पत्रकारों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष डा. जीसी श्रीवास्तव ने लिखित रूप से इसकी घोषणा करते हुये अनिल सोनी को चित्रकूट मंडल के चारों जिलों में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अनिल सोनी ने कहा कि  वे मंडल के प्रत्येक जिले में योग्य पत्रकारों और कुशल संगठन कर्ताओं की नियुक्ति जिला अध्यक्ष के रूप में करके उपजा का मजबूत ताना बाना तैयार करेंगे ताकि पत्रकारों के हित में सशक्त ढंग से प्रयास किये जा सकें।

Leave a comment

Recent posts