उरई।
गंगा दशहरे पर बिठूर गये ग्रामीण के खेत में से मिट्टी डलवाकर रास्ता निकलवा दिया। वापस लौटने पर यह अन्याय देखकर किसान ने दबंग के सामने उसके साथ ज्यादती न करने की गुहार लगायी तो दबंग ने पसीजने की बजाय गाली गलौच करते हुये उसे भगा दिया। पीड़ित ग्रामीण अधिकारियों के सामने भी अपनी फरियाद रख चुका है लेकिन उसकी सुनवाई अभी तक नहीं हुयी।
मामला कोंच तहसील के ग्राम दिरावटी का है। पीड़ित राजा भैया के अनुसार वे गत 30 मई को गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में पुण्य स्नान के लिये बिठूर चले गये थे। घर में अकेली महिलाऐं थी। मौके का फायदा उठाते हुये राहुल भदौरिया ने उनके खेत में मिट्टी डलवाकर रास्ता बना दिया जिससे उनका खेत बिगड़ गया। लौटने पर जब उन्होंने खेत की दशा देखी तो परेशान होकर वे राहुल भदौरिया से गिड़गिड़ाने गये लेकिन उसपर रहम करने की बजाय राहुल भदौरिया ने धमकी देते हुये गाली गलौच कर उसे भगा दिया। इस मामले में राजा भैया जिले के अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो सका है। जिससे जन शिकायतों के निस्तारण में अब्वल रहने का जिले के अधिकारियों का दावा ढपोर शंखी साबित हो रहा है।






Leave a comment