रामपुरा-उरई।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधरोपण के साथ साथ छात्र छात्राओं के सम्मान का समारोह जगम्मनपुर में पंडित परशुराम महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक डा. इरज राजा ने अनुराग, राघवेन्द्र, रक्षा, रागिनी आदि मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका बचपन से नाता है। यहां कि भौगोलिक परिस्थितियों एवं शिक्षा क्षेत्र की कठिनाइयों को वे भलीभांति जानते हैं। इसके कारण उन्होंने 60-70 किलोमीटर की दूरी से आने वाले फरियादियों को ससम्मान अपनी बात कहने के लिये विशेष व्यवस्थाऐं की हैं। प्रत्येक प्रतीक्षारत आवेदक को पीने के लिये ठंडा पानी, एसी व टीवी युक्त कमरे में बिठाया जाता है। जन सुनवाई के दौरान सभी थाना प्रभारियों को वे अपने संपर्क में रखते हैं ताकि समस्या का मौके पर ही निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी उनके सीयूजी नंबर पर कभी भी काॅल कर सकता है। प्रत्येक फरियादी के लिये उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।
इस अवसर पर पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी वित्त संजय कुमार का स्वागत करते हुये उन्हें दस्यु आतंक के काल के संस्मरण सुनाये। टीकाराम महाविद्यालय मोंठ के गृह विज्ञान की प्राध्यापिका डा. पिंकी सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर विचार प्रकट किये। घनाराम निरंजन महाविद्यालय दिरावटी के प्रबंधक सुनील निरंजन ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय, डा. आरके मिश्रा, ओमप्रकाश उदैनिया कोंच, विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, लालसिंह यादव, महेन्द्र गौतम, सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी ने किया।







Leave a comment