उरई।
पेशेवर अपराधियों को जलील करने के लिये पुलिस का अभियान जारी है। कदौरा पुलिस ने शनिवार को ऐसे ही आरोपी गंगादास केवट निवासी इकौना को दबोच लिया। उसके खिलाफ 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद दिखाकर आम्र्स एक्ट में कार्रवाई की गयी।
इसी तरह थाना सिरसाकलार पुलिस ने पंकज निवासी ग्राम टिकरी को पकड़ लिया। इसके पास भी 315 बोर के तमंचा और कारतूसों की बरामदगी दिखाई गयी है। पुलिस की लगातार अपने खिलाफ कार्रवाइयों ने आदतन अपराधियों का मनोबल तोड़ दिया है। वे अपराध की गैल भूलकर अपने को बख्शने की गुहार लगा रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस के तेवरों के कारण सफेदपोश नेता भी अब ऐसे तत्वों की सिफारिश से कतराते दिखाई देते हैं।







Leave a comment