माॅर्निंग वाक के लिये निकले पूर्व प्रधान को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

उरई।माॅर्निंग वाक के लिये निकले मुहल्ला तुलसीनगर पूर्व प्रधान को अज्ञात हमलावर गोली मारकर भाग निकले। अस्पताल ले जाये जाने पर स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे।संजय राजपूत जिला मुख्यालय से सटे कुठौंदा गांव के पूर्व प्रधान हैं। शहर में उनका तुलसीनगर मुहल्ले में मकान है। वे इसी मकान में रहते हैं। रोज की तरह आज वे घूमने के लिये निकले। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आये हमलावरों ने उनपर गोलियां चला दीं जिससे वे घायल होकर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गये तो हमलावर भाग निकले। बाद में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे हालत गंभीर होने के कारण जहां से उनको उच्च स्तरीय अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया। पता चला है कि उन्हे कानपुर में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी है न ही हमले की वजह पता चली है।इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी ने बताया कि तहकीकात में घटना के संबन्ध में अहम सुराग मिले हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts