उरई।
ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित हुये जिसमें मरीजों का परीक्षण करने के साथ साथ उन्हें उपचार भी प्रदान किया गया। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उच्च अस्पतालों में एम्बुलेंस के जरिए भिजवाया गया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले चिकित्सा और उपचार की दृष्टि से लोगों के लिये बेहद लाभदायक साबित हो रहे हैं। मरीजों को समीपवर्ती अस्पताल में हर प्रकार के मर्ज में ब्लड टेस्ट आदि कराने का अवसर मिल जाता है। स्वास्थ्य मेलों में विशेषज्ञ डाॅक्टर उपस्थित रहते हैं। जिससे सामान्य मरीजों के अलावा नेत्र विकार, मधुमेह, श्वसन संबन्धी समस्याओं, त्वचा संबन्धी रोगों, लीवर में कमी, उच्च रक्तचाप, खून की कमी आदि से पीड़ित मरीजों को कारगर निदान प्राप्त करने की सहूलियत मिल जाती है। इसी कारण ये मेले जनमानस के दिलों में जगह बनाने में सफल हैं। आज के मेलों में जिले भर में 1536 मरीजों को देखा गया। सबसे बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्य संबन्धी बड़ी समस्या से ग्रसित मरीजों को इन मेलों में उच्च केन्द्रों पर भिजवाने की व्यवस्था भी रहती है।







Leave a comment