उरई।
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के स्तर पर टाउन हाॅल में निबंध लेखन प्रतियोगिता करायी गई। निबंध प्रतियोगिता का विषय मेरी माटी मेरा देश स्लोगन रखा गया था।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10ः00 बजे राजकीय इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र वर्मा जो कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर राजकीय इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन उन शहीदों और बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है जिन्होंने भारत मां के पैरों को जकड़े हुये गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिये अपनी जान होम दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनके प्रति अपने श्रद्धापूर्ण मनोभावों को हम शब्दों के माध्यम से काॅपी पर उकेरकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अच्छे निबंध लेखन के टिप्स दिये। उधर जूनियर के नोडल अधिकारी राजकीय इण्टर काॅलेज कदौरा के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार निरंजन थे। निर्णायक मंडल सीनियर वर्ग में सुभाष चन्द्र प्रवक्ता, परशुराम श्रीवास प्रवक्ता और शत्रुघन सिंह एआरपी तथा जूनियर वर्ग के निर्णायक मंडल में डा. कमलेन्द्र श्रीवास्तव, अमित गुप्ता एआरपी तथा शैलेश मिश्रा सहायक अध्यापक ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की काॅपियों को जांचा।
इस प्रतियोगिता में जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग श्यामजी गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, दीक्षा पाठक, जितेन्द्र राजपूत, संजय बाथम, अवधेश मिश्रा एआरपी, रोहित कुमार, शंकर मिश्रा, विकास गुप्ता आदि और माध्यमिक शिक्षा से अशोक दोहरे, रजत कुलश्रेष्ठ, कस्तूरबा की वाॅर्डन महिमा, रितु वर्मा, प्रतीक्षा गुप्ता, रोहित विनायक चित्रकार आदि शामिल हुये। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन डीएवी इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य डा. प्रवीण कुमार पाण्डेय ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
सीनियर वर्ग-
नैन्सी चैधरी प्रथम
गजेन्द्र सिंह इण्टर काॅलेज बाबई
नितिन कुमार द्वितीय
सनातन धर्म इण्टर काॅलेज उरई
प्रिसी श्रीवास्तव द्वितीय
बीएमटी इण्टर काॅलेज आटा
श्रेयांशिका चैधरी तृतीय
गजेन्द्र सिंह इण्टर काॅलेज बाबई
अभिषेक तिवारी तृतीय
राजकीय इण्टर काॅलेज बंगरा
जूनियर वर्ग परिणाम- नंदिनी वर्मा प्रथम, राजकीय इण्टर काॅलेज उरई, दिव्या कुमारी द्वितीय, यूपीएस परधानी ब्लाॅक नदीगांव, आयुषी तृतीय, पंडित दीनदयाल माॅडल इण्टर काॅलेज चुर्खी।







Leave a comment