उरई।समाजवादी पार्टी की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में हाजी अजहर बेग को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये जाने की खबर आने पर जिले में उनके मुरीद पार्टीजनों और आम लोगों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गयी।कदौरा क्षेत्र के निवासी हाजी अजहर बेग को जिले के मुस्लिम समुदाय में एक बड़ा चेहरा माना जाता है। उनको प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मान दिये जाने से मुस्लिम समाज में सपा की पैठ और मजबूत होने की आशा पार्टी के लोग जता रहे हैं।






Leave a comment