उरई।
रविवार को सुबह रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को वीभत्स नजारे से रूबरू होना पड़ा। इसके लिये स्टेशन प्रबंधन की हृदय विदारक लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है।
हुआ यह कि माल गोदाम के सामने एक व्यक्ति सुबह लगभग 08ः40 पर गुजर रही यात्री ट्रेन की चपेट में आकर कुचल गया। जिसकी भनक स्टेशन प्रबंधन को लगभग 4 घण्टे तक नहीं लग पायी। इस बीच कई ट्रेनें शव पर से होकर गुजर गयीं जिससे मृत व्यक्ति के पार्थिव शरीर के चिथड़े चिथड़े हो गये।
इस बीच मीडिया के कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को जाकर सूचित किया। तब कहीं जाकर जीआरपी को क्षत विक्षत शव को सहेज कर पोस्टमार्टम ले जाने के लिये लाने को भेजा गया। इस बीच शव चिन्दी चिन्दी हो चुका था और मृतक को पहचान पाना बस में नहीं रह गया था। इसके चलते मृतक की शिनाख्त कराना जीआरपी को मुश्किल साबित हो रहा है।






Leave a comment