– रामपुरा में मेरी माटी मेरा देश की थीम पर एनसीसी का मार्च
रामपुरा-उरई।
समर सिंह इण्टर काॅलेज के एनसीसी कैडिटों ने रविवार को मेरी माटी मेरा देश की थीम के तहत नगर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली जिसमें लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया गया।
वसुधा बंधन शीर्षक से निकाली गयी इस रैली का निर्देशन एनसीसी की 58वीं यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल नीलेश कुमार ने किया। रैली में प्रधानाचार्य मेजर सुरेश कुमार निरंजन, लैफ्टिनेंट गणेश दत्त पाण्डेय, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र कुमार, सूबेदार घनाराम, सूबेदार अब्दुल मलिक मुख्य रूप से शामिल थे। 25 कैडिटों ने रैली में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर सुरेश कुमार निरंजन ने मेरी माटी मेरा देश थीम पर प्रकाश डाला और स्वाधीनता संघर्ष के गरिमामय इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। सूबेदार मेजर सुरेन्द्र कुमार ने वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना हमारी संस्कृति की मूल विशेषता है।
प्रांशु चैहान, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, गौरव, विकास राठौर आदि एनसीसी छात्र मुख्य प्रतिभागी थे।







Leave a comment