अमृत कलश रथ यात्रा का एल्ड्रिच स्कूल में हुआ भव्य स्वागत



उरई।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को यहां पहुंची अमृतरथ यात्रा का पहला प्रदर्शन बीकेडी पब्लिक स्कूल में हुआ। जिसमें म्यूजिकल बैंड कार्यक्रम के अन्तर्गत कलाकारों ने देशभक्ति से भरे गीत संगीत की महफिल जमायी।
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया ने अमृतयात्रा का भव्य स्वागत किया। जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने अमृतरथ यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व और एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना उत्पन्न करना है। यही बिन्दु पांच प्रण में शामिल हैं। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम को सार रूप में बताते हुये क्रांतिकारियों के शौर्य और बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर उपायुक्त आजीवका मिशन दिनेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, स्कूल प्रबंधक अजय इटौरिया और प्रधानाचार्य आशीष तिवारी व छात्र व छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts