उरई।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 9 सितम्बर को लोक अदालत आयोजित होगी जिसकी तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिले के सभी तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक की गयी।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेनू यादव ने तहसीलदारों से कहा कि वे बार अध्यक्ष, सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ कोआर्डिनेशन करके वादकारियों को मुकदमों में सुलह समझौते के लिये प्रतारित करें ताकि मुकदमें निस्तारित हों और अदालतों पर बोझा में कमी आये।
बैठक में तहसील विधिक सेवा समिति उरई के सचिव कुमार भूपेन्द्र, जालौन के प्रभारी तहसीलदार गौर कुमार, कोंच के नायब तहसीलदार राहुल यादव, कालपी के नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल और माधौगढ़ के नायब तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment