उरई।
उरई क्लब की ओर से मरीजों की सुविधा के लिये राजकीय मेडिकल काॅलेज को 5 एसी व 18 थ्री सीटर बैंच प्रदान की गयी हैं। बताया गया है कि अभी उरई क्लब मेडिकल काॅलेज में वाटर कूलर, स्ट्रेचर व व्हील चेयर भी उपलब्ध करायेगा।
नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा और मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने सोमवार को उक्त सामग्री राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य को सौंपी। प्रधानाचार्य आरके मिश्र ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये जिलाधिकारी का आभार जताया। ध्यान रहे कि जिलाधिकारी उरई क्लब की पदेन अध्यक्ष हैं और उन्हीं ने राजकीय मेडिकल काॅलेज के लिये उक्त सामग्री क्लब की ओर से दान करने के निर्देश दिये थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के अलावा डा. जितेन्द्र मिश्रा, डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।







Leave a comment