उरई।स्वाधीनता दिवस को देखते हुये पुलिस युद्ध स्तरीय चौकसी बरत रही है। पुलिस अधीक्षक इरज राजा सोमवार को खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने अपनी सरगर्मी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह रेलवे स्टेशन और इसके आस पास के इलाके में पैदल गश्त किया। संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली गयी। संदिग्ध वस्तुओं को परखा गया।रात में होटलों की तलाशी ली गयी। उनमें ठहरे लोगों का पूरा ब्योरा पुलिस ने जांचा। होटलों, ढाबों, सिनेमाघर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने जबर्दस्त निगहबानी की। शाम को एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।स्वाधीनता दिवस पर निकलने वाली रैलियों का रूट चार्ट तय कर लिया गया है। आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायेगी।







Leave a comment