उरई।
आंगनबाड़ी केन्द्रों को बच्चों के लालन पालन के लिये सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को शहर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में किट वितरण के शुभारंभ की औपचारिकता सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर की।
क्या है किट में –
प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र को दी गयी किट में विभिन्न प्रकार के खिलौने, झूला, साइकिल, ब्लैक बोर्ड, कुर्सियां व मेज आदि सामग्री शामिल हैं। कार्यकत्रियों से कहा गया है कि इन सामग्रियों का सदुपयोग किया जाये और अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चों को प्री- स्कूल शिक्षा का लाभ दिलाया जाये।
किन केन्द्रों को मिली किट –
वार्ड 25 मुहल्ला शिवपुरी कार्यकत्री रेशमा खातून, वार्ड 12 मुहल्ला राजेन्द्र नगर कार्यकत्री नीलम देवी, वार्ड 25 मुहल्ला शिवपुरी कार्यकत्री रानी देवी।
इस अवसर पर सदर विधायक ने केन्द्रक का निरीक्षण भी किया और कार्यकत्रियों से केन्द्र संचालन व ईसीसीई गतिविधियों के आयोजन व स्कूल पूर्व की शिक्षा की जानकारी ली। केन्द्रों पर उपस्थित 3 से 6 वर्ष तक की उम्र के बच्चों से उनके बीच फल वितरण कर संवाद किया।
इस मौके पर उरई शहर की बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या, उरई शहर की मुख्य सेविका कमलेश स्वर्णकार, रजनी खरे, सुमन सिंह, सुलक्षणा, प्रवेश कुमारी व डा. गिरीश चतुर्वेदी, दीपक पटेल, जय नारायण, राजेश, मयंक यादव, मलखान कुशवाह, अख्तर खान, अरविन्द वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, रत्नाकर त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र द्विवेदी व केदारनाथ स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment