उरई।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के 31 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान की शुरूआत मंगलवार को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कदौरा से की गयी। इस दौरान बताया गया कि सदस्यता अभियान के साथ महासंघ के कार्यक्रमों में आजादी के इतिहास के ऐसे स्थानीय महापुरूषों तथा वीरांगनाओं का स्मरण किया जायेगा जो अभी तक आम लोगों के बीच गुमनाम हैं।
शैक्षिक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आजादी के 76वें अमृत स्वाधीनता दिवस के दिन से जनपद के सभी ब्लाॅकों तथा नगरों में महासंघ का सदस्यता अभियान चलाकर शिक्षकों के बीच संगठन की रीति नीति पर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान आजादी के विस्मृत सेनानियों को को याद किया जायेगा। मातृभूमि वंदना, ऐतिहासिक धरोहरों का वंदन तथा स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान तथा जिला संरक्षक अखिलेश अवस्थी ने की। ब्लाॅक अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने संचालन किया। बैठक में संगठन मंत्री पवन सोनी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की, आॅडिटर नीरज के अलावा हरीसिंह, बृजेन्द्र शेखर, राजेन्द्र, सत्यप्रकाश, शिवेन्द्र शेखर, परमानंद, गोपालजी, ज्ञानेश कुमार, संतोष जाटव, प्रबोधिनी आदि उपस्थित रहे। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजदेवर ने आभार जताया।







Leave a comment