उरई।
स्वाधीनता दिवस पर स्टेट बैंक की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। बैंक की मुख्य शाखा में क्षेत्रीय प्रबंधक अमर पाल सिंह और मुख्य शाखा प्रबंधक श्रुति पाण्डेय ने झंडा रोहण किया।
इस तारतम्य में बैंक की ओर से डकोर ब्लाॅक की बोहदपुरा नर्सरी और कदौरा ब्लाॅक की बागी नर्सरी में पौधरोपण भी कराया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के सर्किल डेलीगेट अमित कुमार, डिप्टी ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार मिश्रा, सहायक प्रबंधक लेखा अरूण कुमार, फील्ड आॅफिसर गौरव पाण्डेय, सहायक प्रबंधक रोकड़ प्रणव अमलानी, रजनी कुशवाहा, मोहिनी सिंह, विनोद पाल, कैलाश नारायण, शिवशंकर रावत, राधेलाल गुप्ता, महेश वर्मा, विष्णु व विनय सहित तमाम बैंक स्टाफ उपस्थित रहा।







Leave a comment