उरई।
कुख्यात गांजा तस्कर मुकेश नायक को आटा पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में घायल करने के बाद इसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुकेश नायक पर झांसी रेंज के डीआईजी ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। गांजा तस्करों के पास से 50 किलो गांजा की बड़ी खेप बरामद हुयी है। जिसका अंन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य 10 लाख रूपये होता है।
पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने बताया कि गत माह एट थाने में तस्करी के गांजे की सप्लाई का एक मामला पकड़ा गया था जिसमें कोटरा थाने के कुरकुरू का निवासी मुकेश नायक का नाम प्रकाश में आया था लेकिन मुकेश नायक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। मुकेश नायक के खिलाफ 28 मामले पहले से दर्ज होने की जानकारी मिली थी। झांसी रेंज के डीआईजी ने इसके लंबे चैड़े आपराधिक इतिहास को देखते हुये इसे खतरनाक अपराधी के बतौर चिन्ह्ति कर इसकी गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले को 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था।
उन्होंने बताया कि आज सूचना मिली कि मुनेश नायक अपने एक और साथी के साथ आटा थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे एक खण्डहर में छुपा है। इस सूचना पर आटा के थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह चैहान और एसओजी की टीम ने निर्दिष्ट स्थान की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख दुस्साहस का परिचय देते हुये मुनेश नायक ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। नतीजतन पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की जिसमें मुनेश घायल हो गया तो पुलिस ने उसे और उसके साथी को दबोच लिया। दूसरे बदमाश का नाम इकबाल मंसूरी निवासी जेल के पीछे उरई बताया गया है। तलाशी में इनके पास से 50 किलो गांजा मिला जो कि बहुत बड़ी मात्रा है। एसपी के मुताबिक इन लोगों से जानकारी मिली है कि ये बदमाश उड़ीसा से गांजा लाकर यहां सप्लाई करते थे। इस सिलसिले में अभी और विस्तृत जानकारी की जा रही है। मुनेश को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इकबाल को जेल भेज दिया गया है।







Leave a comment