रामपुरा ब्लाॅक की बैठक में शामिल हुये अनुरागी ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को दिलाया यह भरोसा


रामपुरा-उरई।
विकास खण्ड सभागार में बुधवार को ब्लाॅक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता को मिलने वाले लाभ व लाभार्थियों की संख्या पर प्रकाश डाला। राजकीय पशु चिकित्साधीक्षक डा. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण पहले ही किया जा चुका है। अब जो पशु छूट गये थे उनका टीकाकरण कराया जा रहा है। पशुपालक केसीसी के फाॅर्म को भरकर लाभ ले सकते हैं जो अस्पताल परिसर में ही भरे जा रहे हैं। गायों का कृतिम गर्भाधान कराया जा रहा है जिसकी फीस 100 रूपये निर्धारित की गयी है। बकरी पालकों को 50 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है। एडीओ पंचायत भारत सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 408 निजी शौचालय बनवाये गये हैं। विकास खण्ड क्षेत्र में 4 पंचायत भवनों में 3 पूरे हो चुके हैं 1 का काम जारी है। 4 सीएचसी सेंटरों में 2 पूर्ण हो चुके हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानप्रकाश अवस्थी ने बताया कि 1200 बच्चों के खातों में पैसे डाले जा चुके हैं। परिषदीय विद्यालयों में 10070 बच्चे हैं जिनमें से 7124 के खातों में ड्रेस, जूते व अध्ययन उपयोगी सामग्री के लिये पहली किस्त डाली जा चुकी है।
ग्राम प्रधान मजीठ ने प्रधानों की ओर से आवाज उठाते हुये कहा कि गोशालाओं का भुगतान न होने से वे अत्यधिक परेशान हैं जिसपर संबन्धित अधिकारी ध्यान दें व गोशाला के क्रियान्वयन में सहयोग करें। उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या का भी उल्लेख किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि गांव के विकास के लिये ग्राम सभा का प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाये। किसी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क करे। ब्लाॅक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने बैठक में मौजूद प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विकास कार्य हैं जिसमें उनका सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि प्रत्येक अभिभावक से निवेदन है कि वह अपने बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजें। ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि अपनी कार्ययोजना तैयार कर उनको उपलब्ध करायें जिससे विकास की गति बढ़ाई जा सके। ब्लाॅक क्षेत्र में जहां भी कार्य को लेकर कोई समस्या पैदा हो रही हो तो उन्हें अवगत करायें ताकि विकास की गति धीमी न हो।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य विकल, राघवेन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी, चिकित्साधीक्षक डा. विनय पाण्डेय, राजकीय बीज गोदाम प्रभारी गजेन्द्र, जेई विद्युत अमित शर्मा, पशु चिकित्सक डा. सुरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत सहित विकास खण्ड के सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts