सिरसाकलार-उरई।
वन विभाग की न्यामतपुर रेंज इकाई ने बृहद पौधरोपण अभियान संचालित करते हुये कालपी मदारीपुर रोड के दोनों ओर, जखा बंबी से न्यामतपुर रोड तक और जीतामऊ, रहापुर, मानपुर, गाजीपुर और सिमरा शेखपुर के जंगलों में 1 लाख 14 हजार से अधिक पेड़ लगवाये।
इस अवसर पर रेंजर जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि 90 हजार पौधे पहले ही रोपित कर दिये गये थे। शेष पौधे 15 अगस्त को रोपित कराकर उनकी रेंज ने पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कर दिया है। रेेंजर जीतेन्द्र सिंह के साथ वन दरोगा काशीप्रसाद, वन रक्षक पुनीत सिंह और लिपिक माताप्रसाद ने भी बृहद पौधरोपण में भूमिका अदा की। रेंजर जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार अत्यंत सुव्यवस्थित वृक्षारोपण से समूचे क्षेत्र को वास्तविक रूप से हरा भरा बनाने की आधार शिला रख दी गयी है। नये रोपे गये पौधों की सुरक्षा के लिये कटीले तार लगाये गये हैं।







Leave a comment