रामपुरा-उरई।
ग्राम पंचायत टीहर में स्वाधीनता दिवस पूरी गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पूर्व सैनिक बाबूराम, गजेन्द्र सिंह वार्ड सदस्य, बृजेश कुमार, शिवम पाल, अरविंद कुमार, कुंवर सिंह, सुनील गुप्ता, गंगपाल दुबे, रामबली, शंकर सिंह, श्याम सुंदर चंसौलिया, कौशल किशोर, कपिल कुमार, विनय कुमार, अमित, जयप्रकाश सक्सेना सहित ग्राम के सभी भद्र जनों ने सहभागिता की। इस दौरान पूर्व सैनिकों का शाॅल उढ़ाकर स्मृति चिन्ह् भेंट करके सम्मान किया गया। सफाई कर्मियों किरन, बेटू, मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया।
उधर महाराणा प्रताप स्कूल में भी प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने झंडा रोहण किया। इस मौके पर प्रबंधक रामलखन सिंह सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में भी प्रधान ने झंडारोहण किया। प्रधानाध्यापक दीपक चैहान सहित समस्त स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीरा, साजिदा, सुमन झा, कलावती ने सहभागिता की।







Leave a comment