उरई।स्वाधीनता दिवस पर टाउन हाॅल से निकाली गयी रन फाॅर यूनिटी ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समा बांध दिया। रन फाॅर यूनिटी की यात्रा भव्य तरीके से शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी तो पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।इसका शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर और मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी जीवनराम गुप्ता, राजेश निगौतिया, अजय महतैले, राघवेन्द्र कनकने, युद्धवीर कंथरिया, संतोष गुप्ता, डा. दिलीप सेठ, सीताराम अग्रवाल, रामनरेश, डा. हरीमोहन पुरवार, लक्ष्मण बबानी, राघवेन्द्र परिहार, महिला संयोजिका ऊषा निरंजन, प्रीति बंसल, पुष्पा अग्रवाल, समाजसेवी अलीम सिद्धीकी, शांति स्वरूप महेश्वरी की सहभागिता उल्लेखनीय रही।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के रीजनल मंत्री व एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया ने बताया कि विगत दस वर्षों से रन फाॅर यूनिटी का आयोजन नगर में आपसी एकता और भाईचारा कायम करने के उद्देश्य ये लगातार होता आ रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम को जिला प्रशासन के कार्यक्रमों में स्थान दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेरी माटी मेरा देश थीम के तहत देश के लिये बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के रूप में तिरंगा यात्रा भी बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। जिसमें कक्षा 9 व 10 की बालिकाओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। कक्षा 9 की बालिकाओं ने तिरंगा के रंग में बहुत ही अदभुत रैली निकाली जो कि लोगों को आश्चर्य में डालने वाली थी वहीं कक्षा 8 की बालिकाओं ने जब घोड़े पर सवार होकर रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई के रूप में रैली को आगे बढ़ने का आदेश दिया तो सब देखते रह गये।रन फाॅर यूनिटी में एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल की छात्र छात्राओं के अलावा विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम निगौतिया, चेयरमेन सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, डा. श्वेता अग्रवाल, नीरज त्रिपाठी, ममता वर्मा, केके चतुर्वेदी, गोविंद सिंह, देवेश, मनीष, सनी वर्मा, स्पर्श, मनविन्दर, प्रवीण आदि भी शामिल रहे।







Leave a comment