उरई।
जिला महिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित टीकाकरण कक्ष में बुधवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सांकेतिक रूप से विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार उपस्थित रहे। सदर विधायक ने इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिये विटामिन ए की खुराक के लाभ बताये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि जनपद में 1 लाख 84 हजार 430 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बच्चों की उपस्थित माताओं को बच्चे के टीकाकरण के लाभ के संबन्ध में बताया। इसके साथ ही हर 6 माह के अंतराल में अभियान चलाकर बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के संबन्ध में कहा कि इस कवायद से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही बच्चे रतौंधी के शिकार नहीं हो पाते, उन्हें चश्में की जरूरत नहीं पड़ती। अगर बच्चे को चश्मा लगाया भी जाता है तो जल्दी जल्दी नंबर नहीं बढ़ाने पड़ते। उन्होंने कहा कि विटामिन ए आंख एवं त्वचा के बहुत महत्वपूर्ण विटामिन हैं। महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुनीता बनौधा ने 6 माह तक बच्चों को मां के स्तनपान के फायदे गिनाये। मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष चिकित्सालय डा. अवनीश कुमार ने धात्री माताओं को पोषण एवं जेएसवाई योजना के संबन्ध में बताया। विटामिन ए व अन्य पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सम्मिलित करने पर भी प्रकाश डाला।







Leave a comment