उरई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्टाफ और स्वयं सेवकों ने शहीद अवध बिहारी परिहार के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के हाथों सम्मानित कराया।
सदर विधायक ने शहीद के परिजनों को स्मृति चिन्ह् भेंट किये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला युवा अधिकारी रविदत्त दीक्षित, स्वयं सेवकगण अरविंद कुमार संज्ञा, रमाकांत सोनी टीहर, अनादि पाण्डेय, प्रशांत अवस्थी रूरा, आलोक द्विवेदी, शिवम रिछारिया, साहिल, सत्यम, प्रतीक गहोई, शिवप्रताप, अक्षय प्रताप सिंह, समाजसेवी प्रमोद रिछारिया, पंकज सोनी, एमटीएस मोनिका, रक्त कणिका ममता स्वर्णकार, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस से देवनाथ जी, पीआरडी विभाग के अधिकारी एवं जवान, एनसीसी के कैडिट उपस्थित रहे।







Leave a comment