उरई।

पुलिस इरज राजा ने शहर की बल्लभ नगर चौकी के इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुये आधा दर्जन चौकी के प्रभारी बदल डाले।
पुलिस अधीक्षक ने बल्लभ नगर चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर हाल ही में जेल चौकी से लाइन में आमद कराने वाले रामवीर सिंह बल्लभ नगर में तैनात किये गये हैं। जेल चौकी का नया प्रभारी सोबरन सिंह को बनाया गया है जो अभी तक थाना कैलिया से संबद्ध थे। थाना आटा के उप निरीक्षक अनिल कुमार को उरई कोतवाली की फैक्ट्री एरिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना एट के उप निरीक्षक नितीश कुमार कोतवाली कोंच की मंडी चौकी के प्रभारी होंगे। कदौरा थाने के उप निरीक्षक गोपी श्याम को कदौरा की ही पथरैटा चौकी की कमान सौंपी गयी।

Leave a comment

Recent posts