उरई।
9 सितंबर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम अरूण कुमार मल्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी।
इसमें अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि वे अपने सर्किल के थाना प्रभारियों को विभिन्न न्यायालयों द्वारा निर्गत समन और नोटिस का शत प्रतिशत तामीला सुनिश्चित करें। जिला विकास प्राधिकरण की सचिव रैनू यादव ने क्षेत्राधिकारियों से कहा कि वे पैरा लीगल वालंटियर्स को उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करें। बैठक में सीओ सदर गिरजाशंकर पाण्डेय, जालौन रविन्द्र कुमार गौतम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।







Leave a comment